क्राइम ब्रांच ने पकड़े 6 शातिर वाहन चोर: 14 दोपहिया वाहन बरामद, पार्किंग और रिहायशी इलाकों से मास्टर चाबी से करते थे चोरी, ज्यादातर आरोपी नशे के आदी।

0

चंडीगढ़ में क्राइम ब्रांच ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी क्राइम जसबीर सिंह के निर्देशन में और डीएसपी क्राइम धीरज कुमार व एसएचओ सतविंदर सिंह की निगरानी में की गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई 14 दोपहिया वाहन बरामद की गई है, जिनमें 7 मोटरसाइकिल और 7 स्कूटी शामिल हैं। गिरफ्तारी एक विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें क्राइम ब्रांच की करीब 30 सदस्यीय टीम ने गोपनीय जानकारी के आधार पर अलग-अलग इलाकों से छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी पहले इलाके में रेकी करते थे और फिर मास्टर चाबी या अन्य तरीकों से सुनसान जगहों से वाहन चुरा लेते थे। खासकर स्कूटी की चोरी में ये काफी निपुण थे

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहाली के बनसेपुर निवासी बिक्रम राम सिंह (35 वर्षीय), मलोया कॉलोनी के बुधराम (20 वर्षीय), करण (19 वर्षीय) और रवि कुमार उर्फ बिल्ला (35 वर्षीय), झामपुर निवासी रोहित उर्फ तोता और धनास मिल्क कॉलोनी निवासी संजीव कुमार (28 वर्षीय) के रूप में हुई है। ये सभी पहले भी चोरी, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में लिप्त रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोरी किए गए वाहनों का इस्तेमाल नशे की तलाश, अपराध की रेकी और ट्रैफिक चालानों से बचने के लिए करते थे। इसके अलावा ये वाहन कबाड़ी को बेच भी देते थे, जिनका सुराग लगाने में पुलिस जुटी है। चोरी की गई गाड़ियों की नंबर प्लेट भी आरोपी बदल देते थे ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े कुल 8 पुराने आपराधिक मामलों को सुलझा लिया है जो विभिन्न थानों में दर्ज थे। अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आरोपी नशा कहां से खरीदते थे और चोरी के वाहन किस स्क्रैप डीलर को बेचे गए। संभावना है कि जल्द ही उनसे जुड़े और आरोपी भी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर