Corona Update: 24 घंटे में दर्ज हुए 10000 से ज्यादा मामले ,कोरोना हुआ खतरनाक

0

देशभर कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,753 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 53,720 हो गई है. वहीं यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले पाए गए, जो इस साल में संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या हैं.

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई. वहीं संक्रमण के 397 नये मामले सामने आये हैं. विभाग के अनुसार, 397 नये मामलों में जयपुर में 85, जोधपुर में 44, झालावाड़ में 42, बीकानेर में 32, उदयपुर में 31, सीकर में 30 और अजमेर में 29 नये मामले शामिल हैं.

राज्य में वर्तमान में कोविड के 1,764 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं 104 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 1 हजार 152 नए केस मिले हैं. वहीं चार लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 928 हो गई है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 108 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *