Haryana Politics: हरियाणा कांग्रेस की हार पर फिर से मंथन, दिल्ली में दूसरी बैठक का आयोजन, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाएगी रिपोर्ट

0

हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष को लेकर घमासान मचा हुआ है। आज यानी 12 दिसंबर सोमवार को कांग्रेस की हार को लेकर लेकर दिल्ली में कमेटी की दूसरी बैठक होगी। मीटिंग में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद रिपोर्ट पार्टी के हाईकमान को सौंपी जाएगी। जिसके बाद  एक-दो सप्ताह में ही कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम भी तय कर लिया जाएगा।

प्रदेश में करारी हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की मांग की गई थी। जिसे लेकर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की तरफ से पहले रिपोर्ट का आकलन किया जाएगा। जिसके बाद रिपोर्ट देखने के बाद ही हाईकमान इस पर फैसला लेगा। रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद ही हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा भी की जाएगी।

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने विधानसभा चुनावों में हारे हुए प्रत्याशियों से बात की है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने जूम मीटिंग के माध्यम से 53 नेताओं से बात करके हार के कारणों पर चर्चा की है।

बता दें कि अभी हाल ही में हरियाणा में पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस की हार का ठीकरा दीपक बावरिया पर फोड़ा था। जिसके बाद दीपक बावरिया ने कहा था उन्होंने कहा कि, सभी को लगता है कि मेरी वजह से कांग्रेस की हार हुई है, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं।

दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने हिसार में मीडिया से बात करते हुए कहा,आज कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग मीटिंग होनी है। वे खुद इसमें शामिल होंगे। इससे साफ हो जाएगा कि उनकी क्या भूमिका थी। बहुत कुछ सामने आएगा। कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया के बारे में कांग्रेस सांसद ने कहा कि वे हमारे वरिष्ठ नेता हैं।  फैक्ट फाइंडिंग तय करेगी कि किस नेता की चुनावों में क्या भूमिका रही है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *