कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भड़के, दे डाली ये चेतावनी

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने में करीब ढाई साल का वक्त बाकी है लेकिन कांग्रेस अभी से तैयारी में जुट गई है। राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं और शनिवार को वह गुजरात में अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भड़क गए। राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस में बब्बर शेर हैं, लेकिन सब चेन से बंधे हैं। गुजरात में दो तरह के कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। कुछ कार्यकर्ता ऐसे हैं जो जनता से कटे हैं। कुछ लोगों को निकालना भी पड़ेगा तो निकाल दो।’
बता दें कि राहुल गुजरात में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। राहुल गांधी ने शुक्रवार को 2027 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू किया था। यहां उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई में बड़े बदलाव के संकेत दिए और बीजेपी को हराने के लिए एक मजबूत योजना को लागू करने का आश्वासन दिया। गांधी सुबह अहमदाबाद पहुंचे और पूरे दिन पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कीं। यहां हवाई अड्डे पर उतरने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सीधे शहर के पालदी इलाके में स्थित गुजरात कांग्रेस के मुख्यालय गए।
राहुल गांधी इस वक्त अहमदाबाद में हैं। राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रेस में बारात के घोड़े डाल दिए गए हैं और अब कार्रवाई का समय आ गया है। 30-40 जितने को निकालना पड़े, निकाल देना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं गुजरात के युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों और अपनी बहनों के लिए आया हूं। मैंने खुद से पूछा कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की क्या जिम्मेदारी है? तकरीबन पिछले 30 सालों से हम यहां सरकार में नहीं हैं। जब तक हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं करेंगे, तब तक गुजरात की जनता हमें चुनाव में विजयी नहीं बनाएगी। जिस दिन हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी, उसी दिन गुजरात के सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे देंगे।’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 1995 से भाजपा सत्ता में है। राहुल गांधी ने हालही में कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने पार्टी के करीब 400 तालुका और नगर पालिका प्रमुखों से बातचीत की थी। शाम को पत्रकारों से बात करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी ने जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से इस बारे में राय ली कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए किन बदलावों की जरूरत है।
बैठकों के बाद वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘इस बैठक का उद्देश्य गुजरात में पार्टी और उसके संगठन को मजबूत करना था। राहुल गांधी ने प्रखंड, जिला और राज्य स्तर के पार्टी नेताओं की बात सुनने के लिए अपना पूरा समय दिया। हमारा ध्यान पार्टी संगठन को मजबूत करने पर है और इसीलिए हम स्थानीय नेताओं की राय ले रहे हैं।’’