‘कांग्रेस को बाबा साहेब से नफरत थी’, जातिवाद से लेकर सबका साथ सबका विकास तक… पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
संसद के बजट सत्र का आज यानी गुरुवार (6 जनवरी 2025) को 5वां दिन है। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण, जातिवाद, कांग्रेस ‘मॉडल’, ‘सबका साथ सबका विकास’ का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कहा कि आदरणीय राष्ट्रपति जी ने भारत की उपलब्धियों के बारे में, दुनिया की भारत से अपेक्षाओं के बारे में और भारत के सामान्य मानवी का आत्मविश्वास, विकसित भारत का संकल्प जैसे सभी विषयों की विस्तार से चर्चा की थी। देश को आगे की दिशा भी उन्होंने दिखाई है।
पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार परिवारवाद, तुष्टिकरण आदि का घालमेल था। कांग्रेस के मॉडल में ‘फैमिली फर्स्ट’ ही सर्वोपरि है। इसलिए, उनकी नीति-रीति, वाणी-वर्तन उस एक चीज को संभालने में ही खपता रहा है।
पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए ‘सबका साथ सबका विकास’ और नारीशक्ति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहली बार हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र की प्रेरणा से सामान्य वर्ग के गरीब को 10% आरक्षण दिया। वो भी बिना किसी तनाव के और किसी से छीने बिना दिया। जब हमने ये निर्णय किया तो SC-ST और OBC समुदाय ने भी इसका स्वागत किया।