हरियाणा के पलवल में सुसाइड पर संग्राम, चौकी के सामने रखी डेड बॉडी, पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप – PALWAL YOUTH SUICIDE AFTER TORTURE

सेवा, सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली खाकी एक बार फिर दागदार हुई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों के थर्ड डिग्री दिए जाने से आहत होकर 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. आक्रोशित परिजनों ने बागपुर पुलिस चौकी के सामने युवक के शव के साथ जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी और उसके एक साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
पलवल के डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि “मृतक के पिता के बयान पर पुलिसकर्मी नीरज सहित 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.”
मामले को जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि “उनका भतीजा 23 वर्षीय नीतीश सोमवार को अपने गांव राजूपुर से अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने अलावलपुर गया था. वापसी में आते समय रास्ते में कटेसरा निवासी पुलिसकर्मी नीरज जो छायशा थाना में तैनात है, उससे कहासुनी हो गई. इसके बाद पुलिसकर्मी ने नीतीश के साथ मारपीट की जिसके बाद नीरज ने 112 पर कॉल कर दी. 112 गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी और नीरज नीतीश को मोहना एक कमरे में ले गए, जहां उन्होंने नीतीश की बेरहमी से पिटाई और बदतमीजी की. इसके बाद उसे छोड़ दिया. घर आकर नीतीश ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी.”
परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बाद नीतीश खेतों की तरफ चला गया और वहां जाकर पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पिटाई और बदतमीजी की आत्मग्लानि के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों का कहना है कि करीब 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. परिजनों ने कहा कि वे पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. परिजनों का कहना है कि मृतक नीतीश की अभी करीब 8 महीने पहले ही शादी हुई थी और वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था.