Collection Day 5: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने 5 दिनों में कर ली इतनी कमाई

0

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। ‘जवान’ का क्रेज ऑडियंस के बीच जबरदस्त देखने को मिल रहा है। सिनेमाघर फुल हैं और टिकट काउंटर पर 5वें भी जमकर कमाई हुई है। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया वहीं दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में कमी नजर आई। हालांकि, तीसरे और चोथे दिन फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन फिल्म के पांचवे दिन एक बार फिर कलेक्शन में थोड़ी गिरावट नजर आई है।

जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 75 करोड़ की कमाई की। जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ (सभी भाषाओं), तीसरे दिन 77.83 करोड़ (सभी भाषाओं) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं शाहरुख खान की ‘जवान’ ने चौथे दिन यानी संडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पांचवे दिन भारत में (सभी भाषाओं) में 30.00 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि, एग्जेस्ट नंबर्स इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। अगर ये आंकड़े सही हैं तो ‘जवान’ के रिलीज के बाद का ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। यानी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 316 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत में तो ‘जवान’ धमाल मचा रही है, दुनियाभर में भी शाहरुख का क्रेज देखने को मिल रहा है। मात्र 5 दिन में फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 542 करोड़ कमा लिए हैं।

बता दें कि फैंस के बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं। एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ का क्रेज फैंस के अलावा सेलेब्स के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। बीते दिन अक्षय कुमार शाहरुख खान की इस फिल्म की तारीफ करते नजर आए थे। वहीं अनुपम खेर ने भी बीते दिन शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ देखी और साथ ही पोस्ट शेयर कर फिल्म पर अपना रिएक्शन भी दिया। देश ही नहीं विदेश में शाहरुख खान की ‘जवान’ का क्रेज देखने को मिल रहा है। साल 2023 में ‘पठान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ‘जवान’ शाहरुख खान की दूसरी फिल्म बन गई है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक कैमियो है। इसके अलावा रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा जैसे सेलेब्स भी फिल्म में अहम बूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपनी एक्टिंग सो लोगों का दिल जीत रहे हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *