प्रयागराज में घायल श्रद्धालुओं से मिले CM योगी, डॉक्टरों से ली डिटेल रिपोर्ट, बेहतर इलाज का दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का दौरा किया, जहां मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान संगम नोज पर भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालु भर्ती थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों से मुलाकात की। उनका हाल-चाल जाना और इलाज की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से घायलों की डिटेल रिपोर्ट ली और निर्देश दिए कि सभी श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज मिले। सीएम योगी ने कहा, “प्रदेश सरकार को सभी श्रद्धालुओं की चिंता है। इलाज और अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।” उन्होंने एक महिला श्रद्धालु को घबराने से मना करते हुए आश्वासन दिया, सब ठीक हो जाएगा।