CM sukhu meeting with PM Modi: हिमाचल में कांग्रेस का किला मजबूत करने के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम सुक्खू, इन मुद्दों पर की चर्चा

0

 

हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को दो सीटें जीतने में कामयाब रही। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी ने भी इस चुनाव में जीत हासिल की। इस चुनाव से पहले पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दावा किया था कि जल्द ही सुक्खू सरकार गिर जाएगी। लेकिन उनके ये सभी दावे फेल साबित हुए। सीएम सुक्खू ने हिमाचल में अब कांग्रेस का किला मजबूत कर लिया है। इस किले को मजबूत करने के बाद वो मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रदेश व प्रदेशवासियों के हित के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई।

सीएम सुखविंदर सिंह ने पीएम मोदी के सामने बीबीएमबी में हिस्सेदारी का मुद्दा उठाया। सीएम ने कहा कि बीबीएमबी से हिमाचल को 4300 करोड़ की राशि लेनी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी हिमाचल को नहीं दिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सितम्बर 2011 को हिमाचल के पक्ष में फैसला दिया और बीबीएमबी की तरफ से परिचालित विद्युत परियोजनाओं में हिमाचल की हिस्सेदारी 7.19 फीसदी तय की। यह हिस्सेदारी 27 सितम्बर से 2011 से प्रदेश को मिलनी शुरू हो गई है लेकिन 2011 से पहले का एरियर अभी तक नहीं मिल पाया। इससे हिमाचल को काफी नुकसान हो रहा है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर