सीएम सैनी की गौशालाओं को सौगात: 500 करोड़ के बजट से मदद करेगी सरकार, बेसहारा पशुओं का भी रखा जाएगा ख्याल

0

पंचकूला में आज यानी 7 जनवरी मंगलवार को सीएम सैनी ने राज्य पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा आयोजित ‘गौ सेवा सम्मान’ समारोह में शिरकत की है। कार्यक्रम में सीएम सैनी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘गौ माता की जय’ बोलकर भाषण की शुरुआत की है। इस मौके पर सीएम सैनी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में गौ-भक्त भी शामिल हुए हैं। जिन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में सीएम सैनी ने गौशालाओं और बेसहारा पशुओं के लिए सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के बारे में बताया है।

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम सैनी कहा कि हमारे यहां ऐसे गौ भक्त हैं जिनकी वजह से गौशाला आज आत्मनिर्भर बनी है। सरकार ऐसे लोगों को सम्मानित करेगी। सरकार ने एक त्री मिशन मोड की शुरुआत की है, जिसके तहत बेसहारा गौ माता को गौशाला में लेकर जाएंगे। सैनी ने गौवंश का जिक्र करते हुए कहा कि भले वो नंदी है, गाय है या छोटा बछड़ा या बछड़ी है सभी को टैग किया जाएगा। इन सभी ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा। ताकि यह पता लग सके कि प्रदेश में कितनी गौवंश गौशाला में है और कितना सड़को पर है। सीएम सैनी ने कहा कि इसकी रिपोर्ट वह रोज चेक करेंगे।

सीएम सैनी ने कहा कि जब फसल कटती है तो उस दौरान किसान भले वो भूसा हो या पराली अपनी श्रद्धा से दो तीन ट्रॉली भरकर गौशाला तक पहुंचाता है। हमारे श्री कृष्ण भी गौ माता से बहुत स्नेह रखते थे। जंगलों में श्री कृष्ण स्वयं उन्हें चारा खिलाते थे। सरकार की तरफ से भी गौ माता के लिए बेहतर चारे की व्यवस्था की जाएगी।

पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2014 और 2015 गौ सेवा आयोग के लिए केवल 2 करोड़ का बजट था। लेकिन प्रदेश की सरकार ने 10 वर्षों में 500 करोड़ का बजट खड़ा कर दिया है। आज हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में चारे के लिए 270 करोड़ रुपए गौशाला में पहुंचा दिया है।

सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने अलग-अलग गौशाला में 350 शेड का निर्माण करवाया है। उन्होंने यह भी बताया कि 2014 से पहले 215 गौशालाएं पंजीकृत थी। लेकिन आज प्रदेश में 683 गौशालाएं पंजीकृत हैं। आज यहां साढ़े 4 हजार गौवंश सुरक्षित है। इसके अलावा सरकार ने 608 गौशालाओं को 66 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *