Haryana Chunav Result 2024 Live: सीएम नायब सैनी लाडवा सीट से जीते, कांग्रेस के मेवा सिंह को इतने वोटों से हराया

0

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीएम नायब सिंह सैनी ने 16054 वोटों से जीत हासिल की है. वह लाडवा सीट जीत गए हैं. सीएम सैनी ने  कांग्रेस उम्मीदार मेवा सिंह को करारी शिकस्त दी है.कांग्रेस उम्मीदवार को 54123 वोट मिले हैं. बीजेपी शुरुआत से ही इस सीट पर जीत की उम्मीद जता रही थी वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से कांग्रेस भी उत्साहित थी. लेकिन यह सीट बीजेपी के पाले में आ गई है. सीएम सैनी के चुनावी मैदान में उतरने की वजह से लाडवा सीट बीजेपी के लुए साख की लड़ाई बनी हुई थी.

‘हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रहे’

नायब सिंह सैनी ने वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही जीत का दावा कर दिया था. उन्होंने कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचकर कहा था, “हमें पूरा विश्वास है कि हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना रहे हैं. हमने बिना क्षेत्रवाद के ईमानदारी से हरियाणा का काम किया है. लोग ये स्वीकार कर रहे हैं. अब कांग्रेस की झूठ की राजनीति नहीं चलेगी.इनके DNA में है जब कुछ इनके पक्ष में नहीं दिखेगा तब EVM को कोसेंगे.”

लाडवा सीट पर किसकी जीत?

उम्मीदवार पार्टी कौन जीता
नायब सिंह सैनी बीजेपी नायब सिंह सैनी की जीत
मेवा सिंह कांग्रेस हारे
सपना बढ़शामी INLD हारीं

बीजेपी लाडवा सीट पर बढ़त शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थी. सीएम नायब सैनी लगातार इस सीट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के मेला सिंह को पछाड़ दिया था. हरियाणा विधानसभा चुनाव में लाडवा सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही थी. खुद सीएम नायब सिंह सैनी के यहां से चुनाव लड़ने की वजह से पूरे देश की नजर इस सीट पर थीं.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *