गोल्डन टेंपल को RDX लगाकर उड़ाने की धमकियों के बीच CM मान टेकेंगे माथा, सुरक्षा हुई चाक-चौबंद

0

अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहब को आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की मिल रही धमकियों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर में माथा टेकने के लिए पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री जिन के पास गृह विभाग भी है के दौरे के चलते पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। श्री हरि मंदिर साहब को बम से उड़ाने की धमकियों को लेकर अभी भी जांच जारी है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपितों को तक नहीं पहुंच पाई है।

आठ बार से ज्यादा श्री हरिमंदिर साहिब को ईमेल के जरिए उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित बार बार आईपी एड्रेस बदल रहे हैं। मुख्यमंत्री पुलिस कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाएंगे और सुरक्षा प्रबंधकों का जायजा ले सकते है।

साइबर सेल की पुलिस की ओर से हरियाणा के फरीदाबाद जिले के इंजीनियर शुभम दुबे को हिरासत में लिया गया था। लेकिन सारे मामले में मुख्य आरोपितों और ईमेल भेजने वाले लोगों का पता नहीं लग सका है। शुभम से भी पूछताछ की जा रही है उसका लैपटॉप और मोबाइल कब्जे में है। कुछ ज्यादा जानकारियां उपलब्ध नहीं हो रही।

उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार से श्री हरमंदिर साहिब को लगातार आरडीएक्स लगाकर उड़ने की धमकियां मिल रही है l

बीते शुक्रवार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) को धमकी भरे ईमेल भेजने के पीछे के मकसद की जानकारी नहीं है और उन्हें ये ईमेल लगभग पांच दिनों से मिल रहे हैं।

एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि चार-पांच दिन हो गए हैं जब श्री दरबार साहिब को धमकी भरे ईमेल भेजे जा रहे हैं। हमें इन ईमेल के पीछे का मकसद नहीं पता, लेकिन पुलिस आयुक्त के अनुसार, शुभम दुबे नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर