CM भगवंत मान की जान को खतरा! फरीदकोट में दौरे से पहले दीवारों पर लिखे गए ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

0
गणतंत्र दिवस 2025 पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के फरीदकोट दौरे से पहले सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। फरीदकोट में गणतंत्र दिवस समागम की जगह पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखने के साथ-साथ झंडा फहराने का मामला सामने आया है।
आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए जिम्मेदारी ली है। हैरानी की बात है कि यहां रात भर खालिस्तान समर्थक झंडा लगा रहा लेकिन किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी।
बता दें कि ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के यह नारे फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम तथा रेलवे स्टेशन पर लिखे गए हैं। इसी नेहरू स्टेडियम में सीएम भगवंत मान द्वारा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है।
वहीं, इसकी जिम्मेदारी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा ली गई है। आतंकी पन्नू ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डालकर इसके जिम्मेदारी ली है।
फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम और रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे और खालिस्तान जिंदाबाद के झंडे भी लगाए गए थे। हालांकि, किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी। गुरुवार सुबह यह मामला सामने आया।
इस मामले के सामने आने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस संबंध में जानकारी मिलते ही जिला पुलिस हरकत में आई और तुरंत इन नारों को मिटवाया गया और झंडों को उतरवाया गया।
बता दें कि 26 जनवरी को फरीदकोट में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम भगवंत मान पहुंच रहे हैं। सीएम भगवंत मान के दौरे के चलते 2 दिन पूर्व ही एडीजीपी शिव कुमार वर्मा द्वारा सुरक्षा प्रबंधों का जायज भी लिया गया था और सख्त हिदायतें जारी की गई थी। परंतु इसके बावजूद आज सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। 

इस संबंध में एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *