CM भगवंत मान: नवजात बेटी को गोद में लेकर घर आए सीएम मान, रखा ये नाम

CM भगवंत मान की बेटी का नाम: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी का कल जन्म हुआ। हाल ही में भगवंत मान शुक्रवार को अपनी नवजात बच्ची को लेकर अपने आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है।
आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान ने नवजात बेटी का नाम “नियामत कौर” रखा है।
फूलों और ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया
मुख्यमंत्री के परिवार का काफिला मोहाली के फेज-8 अस्पताल से पंजाब के मुख्यमंत्री के निवास स्थान चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ. इस मौके पर काफिले में कई गाड़ियां शामिल थीं. वहां कड़ी सुरक्षा थी. मुख्यमंत्री ने बेटी को अपने हाथों में लिया और पूरे रास्ते उसे पकड़े रखा। सीएम आवास पहुंचते ही सीएम भगवंत और उनकी पत्नी कार से उतरे। इस दौरान वहां उनका स्वागत किया गया.बेटी और पत्नी का स्वागत बारिश और ढोल नगाड़ों से किया गया.
यह जानकारी कल सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी. ट्वीट में लिखा गया कि भगवान ने बेटी को आशीर्वाद दिया.. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं..
इससे पहले सीएम भगवंत मान ने लुधियाना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपनी निजी खुशी साझा की थी और कहा था कि मार्च में मेरे घर खुशियां आने वाली हैं. पत्नी 7 माह की गर्भवती है. मैं कहना चाहूंगी कि हमें नहीं पता कि हमें लड़का होगा या लड़की. जो भी आये, स्वस्थ होकर आये। यही प्रार्थना है.