CM भगवंत मान करेंगे विधायकों से मुलाकात, मोहिंदर भगत बनाए जा सकते हैं मंत्री
मोहिंदर भगत: जालंधर में उपचुनाव में मोहिंदर भगत की जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री आज जालंधर में मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, महेंद्र भगत को पूर्व मंत्री मीत हेयर का खाली हुआ विभाग सौंपा जा सकता है. इसलिए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि वह जालंधर पहुंच चुके हैं और महेंद्र भगत की जीत को लेकर मुख्यमंत्री भी उनसे मिलेंगे.
जालंधर में मुख्यमंत्री की मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक चल रही है. माना जा रहा है कि बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान कोई घोषणा कर सकते हैं। जालंधर उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की थी कि एक बार मोहिंदर भगत को विधानसभा की सीढ़ियां दे दी जाएं तो वह खुद देख लेंगे।
आम आदमी पार्टी के महेंद्र पाल भगत ने एकतरफा चुनाव में जालंधर सीट पर 37,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की. इस सीट के लिए आम आदमी पार्टी की पूरी प्रदेश इकाई के साथ-साथ खुद सीएम भगवंत मान ने भी खूब जोर आजमाइश की थी. सीएम भगवंत मान खुद अपने परिवार के साथ जालंधर वेस्ट इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे और पूरे चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए थे.
इस जीत के साथ यह कहा जा सकता है कि सीएम भगवंत मान अपनी साख बचाने में कामयाब रहे. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पंजाब में सत्ता में होने के बावजूद आम आदमी पार्टी 13 में से सिर्फ तीन सीटें ही जीत पाई. इसीलिए पार्टी इस उपचुनाव की जीत को अपनी सबसे बड़ी जीत बता रही है.