CM भगवंत मान ऐसा क्यों बोल रहे हैं , हां मैं पागल हूं

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने CM भगवंत मान को ‘पागल’ कहकर सियासत गर्म कर दी है। अब सीएम भगवंत मान सुखबीर के इस बयान को लेकर उनपर पल-पल पलटवार कर रहे हैं और वो भी बड़े तीखे रूप से। वहीं सीएम मान ने अब बताया है कि वह किस प्रकार के पागल हैं और कैसा पागलपन रखते हैं। दरअसल, मिशन रोजगार के तहत सीएम भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त 419 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे और इसी दौरान ही मंच से उन्होंने सुखबीर सिंह बादल को घेर लिया.
सीएम मान ने कहा कि, सुखबीर बादल कहते हैं पंजाब में तीन मुख्यमंत्री हुए हैं। मान ने कहा कि, कोई सुखबीर बादल को समझाए कि वो पढ़े हैं कि नहीं या जहां पढ़ाई की है वहां पंजाब का इतिहास ही नहीं पढ़ाया गया। वहीं मान ने आगे कहा कि, सुखबीर बादल मुझे पागल मुख्यमंत्री बताते हैं। बताओ क्या किया जाए। इस बीच मान ने सुखबीर बादल पर चुटकी ली और कहा कि एक बार सुखबीर ने मंच पर से जनता और मीडिया के सामने अपने पिता प्रकाश सिंह बादल को पिता समान कह दिया था। जिसे पिता और पिता समान होने का मतलब नहीं पता तो उससे और क्या ही उम्मीद की जा सकती है?
इधर, सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल को पागल होने का जवाब दिया और कहा कि, ”हां सुखबीर बादल जी, मैं पागल हूं क्योंकि मैंने बस माफियाओं के बीच हिस्सा नहीं पाया, हां मैं वो पागल हूं जिसने रेत माफियाओं के बीच हिस्सा नहीं पाया. हां मैं वो पागल हूं जिसने किसी रेहड़ी-ढाबों में हिस्सा नहीं पाया. हां मैं वो पागल हूं जिसने किसी इंडस्ट्रलिस्ट से एक भी पैसे लेकर इंडस्ट्री में हिस्सा नहीं पाया. हां मैं वो पागल हूं जिसने स्मगलरों से समझौता करके पंजाब की जवानी को मरने के लिए मजबूर नहीं किया. हां मैं वो पागल हूं जिसने घरों में चिट्ठे नहीं आने दिए…”
सीएम मान ने आगे कहा कि, हां मैं पागल हूं और मुझमे इतना पागलपन है कि मैं लोगों को सरकारी नौकरी बांट रहा हूं, मुझे पागलपन है सरकारी स्कूलों को ठीक करने का, मुझे पागलपन है आम आदमी क्लिनिक बनाने का, मुझे पागलपन है लोगों को फ्री बिजली देने का, मैं तो पागल हूं ठीक हूं…
वहीं सीएम भगवंत मान ने कहा कि, मिशन रोजगार के तहत पंजाब के नौजवानों को नौकरी देते रहेंगे। मान ने कहा कि, आज स्थानीय निकाय विभाग के 401 व जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में नवनियुक्त 18 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। सभी को मेरी शुभकामनाएं हैं। मान ने कहा कि, रोजगार देने की संख्या भले ही कम हो, लेकिन बूंद-बूंद सागर भर जाएगा… हम रोजगार की प्रक्रिया जारी रखेंगे। विश्वास बनाएं रखें। मेहनत करो सबकी बारी आएगी..किसी का हक नहीं रखेंगे। मान ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की बेहतरी और मुश्किलों को खत्म करने के लिए काम करने के लिए प्रेरित है। यह रंगीन पंजाब की झलक है।