कुल्लू में फटा बादल, बह गईं दुकानें, पुल और बाग बगीचे, स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश

हिमाचल प्रदेश में मानसून के सीजन में भारी तबाही देखने को मिल रही है। अब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले लग घाटी में बादल फट गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 3 दुकानें, पुल और बाग-बगीचे बह गए हैं। जिसके बाद कुल्लू और बंजार में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसका वीडियो स्थानीय निवासी ने बनाया, जिसमें बताया गया कि कनौण गांव में बूबू नाले पर बना पुल बह गया और तीन दुकानों का नामोनिशान मिट गया है। इसके पहले हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बादल फटने की घटना सामने आई थी, जिसमें कई लोग फंसे थे।
कुल्लू की लग घाटी में बादल फटने से दुकानें, जमीन और फसलें तबाह हो गई हैं। पीटीआई ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है, जिससे पहाड़ी राज्य में कई जगहों पर लैंडस्लाइड भी हुआ है। 2 नेशनल हाइवे समेत 389 सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं, कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
इस मानसून में हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही किन्नौर में भी बादल फटा था, जिसमें रेस्क्यू के लिए ITBP की 17वीं बटालियन को लगाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 413 से अधिक लोगों की जान बचाई गई थी। जानकारी के मुताबिक, ये सभी तीर्थयात्री थे, जो कैलाश यात्रा के लिए आए थे।