हिमाचल में 3 जगह फटा बादल, IMD ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट

कुछ दिन पहले तक लोग भीषण गर्मी से परेशान थे, लेकिन अब मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। देशभर में मानसून एक्टिव हो गया है, जिसके चलते बहुत से राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मंडी में कई घर फ्लैश फ्लड की चपेट में आ चुके हैं, जिसके चलते स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा, दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में कैसे हैं हालात?
हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों बारिश जारी है, जिसके चलते जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। मंडी जिले में तीन जगह पर बादल फट चुका है। इसकी चपेट में आने से कई लोग लापता भी हुए हैं। मंडी में कई घर फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गए हैं। मंडी हमीरपुर और कांगड़ा में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वहीं, जो लोग लापता हुए हैं उनको खोजने के लिए काम तेज कर दिया गया है। मंडी कुल्लुंके फोरलेन हाइवे पर दावड़ा में लैंड स्लाइड की वजह से रास्ता बंद हो गया है।
इसके अलावा, मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे रात 12 बजे के बाद पूरी तरह से बंद है। जाम की वजह से नेशनल हाईवे पर गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं। कुछ गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। ब्यास नदी में भी भयंकर बाढ़ आ गई है, जिसके बाद IMD ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है।
अभी देश में पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के अलावा, उत्तराखंड में भी बारिश इतनी तेज है कि कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का ऐलान किया गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से हरिद्वार में गंगा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिसको देखते हुए वहां पर मॉक ड्रिल हुई।
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और वेस्ट उत्तर प्रदेश के लिए आज से अगले 7 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 से 7 जुलाई के बीच तेज और बहुत तेजा बारिश की चेतावनी दी गई है।