मंडी में फिर फटा बादल, गोहर के लोट गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त; सराज में तीन घर बहे, दहशत में लोग

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से नुकसान का दौर जारी है। जिला मंडी में इस बार सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। मंडी में एक बार फिर से बादल फटा है। मंडी के गोहर उपमंडल के लोट गांव में रात को बादल फटने से दो मकान ढह गए हैं व बाकी क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ लगते जहल गांव में महिला पर पेड़ गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सराज के परवाड़ा गांव में तीन मकान ध्वस्त हो गए हैं।
प्राकृतिक कहर के कारण दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए, जबकि कई अन्य को आंशिक नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोग पूरी रात दहशत में गुजारने को मजबूर हुए। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
गोहर के जहल गांव में भी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। यहां एक महिला रीनू देवी पत्नी कश्मीर सिंह पर अचानक एक भारी पेड़ गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव तक सड़क अवरुद्ध होने के कारण उन्हें अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कत आ रही है। स्थानीय पंचायत और प्रशासन मौके पर पहुंचकर रास्ता बहाल करने में जुटे हुए हैं।
सराज क्षेत्र का परवाड़ा गांव भी इस आपदा की चपेट में आ गया है, जहां भारी बारिश और मलबा आने से तीन मकान बह गए हैं। गनीमत रही कि इन मकानों में रहने वाले लोग समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। परवाड़ा में भारी मात्रा में मलबा आने से गांव के कई हिस्सों में आवागमन बाधित हो गया है।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। एसडीएम गोहर ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को फौरी राहत दी जाएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।