पी.एम,श्री केन्द्रीय विद्यालय मोहाली में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सपन्न

पी.एम,श्री केन्द्रीय विद्यालय मोहाली में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सपन्न
मोहाली 26 अप्रैल । पी.एम,श्री केन्द्रीय विद्यालय मोहाली में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। केंद्रीय विद्यालय संगठन के सौजन्य से आयोजित हो रही संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत लॉन-टेनिस, स्कैटिंग और टेबल टेनिस खेलों में प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक एवं प्रमाण पत्र अर्जित किए । प्रतियोगिता आयोजन स्थल प्रभारी प्राचार्य जागेश्वर द्वारा संभागीय कार्यालय में पदस्थ शीर्ष अधिकारी श्रीमती प्रीति सक्सेना उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय चंडीगढ़ संभाग का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन शिक्षा का उत्कृष्ट संस्थान होने के साथ साथ आधुनिक समय में खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को उभरने के अवसर प्रदान कर रहा है जो नई शिक्षा नीति और शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है । इसी क्रम में प्राचार्य द्वारा जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि दिनांक 20 से 25 अप्रैल के दौरान विद्यालय में उपस्थित रहे प्रतिभागी बालक , बालिकाओं और अनुरक्षकों को जरूरी सभी सुविधाएँ प्रदान की गई हैं तथा आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्य-योजना का अनुपालन सुनिश्चित किया गया है । कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं उत्कृष्टता प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों में उत्साह , उमंग एवं हर्षोल्लास का वातावरण आकर्षण का केंद्र रहा । धन्यवाद ज्ञापन के साथ पुरस्कार वितरण समारोह का औपचारिक समापन हुआ ।
फोटो नंबरः5
फोटो कैप्शनः विजेता खिलाडियों को सम्मानित करते हुए आयोजक