बाढ़ प्रभावित इलाकों में सफाई अभियान शुरू,CM मान ने किया 100 करोड़ रुपये का ऐलान
राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गिरदावरी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि काफी इलाकों में पानी का स्तर अब नीचे आ गया है। लगभग 2300 गांवों और वार्डों में अब सफाई मुहिम शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी
प्रत्येक गांव में जेसीबी, लेबर का प्रबंध सरकार करेगी। प्रत्येक गांव की साफ सफाई सरकार करवाएगी। मान ने कहा की इस काम के लिए 100 करोड़ रुपए रखे गए है। पहले सभी गावों को 1 लाख रुपए टोकन मनी दी जाएगी। इसके बाद जितने जरूरत होगी उतने पैसे देंगे।
बाढ़ में मरे हुए जानवरों का निपटारा करवाने का प्रबंध किया गया है। सभी गांवों में फोगिंग करवाई जाएगी। उन्होंने कहा की 24 सितंबर तक ये सारा काम निपटा दिया जाएगा। हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। अगली फसल की बिजाई का समय हो रहा है। कई गांवों और पंचायतों में जो धर्मशाला आदि को नुकसान हुआ है उसे 15 अक्टूबर तक ठीक कर दिया जाएगा।
मान ने कहा कि 22 अक्टूबर तक छप्पड़ आदि की सफाई करवा दी जाएगी। कोई बीमारी ना फैले इसे लेकर सरकार की ओर से सभी 2300 गांवों में कैंप लगाएंगे। 506 गांवों में पहले से मोहल्ला क्लिनिक चल रही है। सरकारी स्कूलों में मैडिकल स्टाफ और डॉक्टर हर समय मौजूद रहेंगे।
