स्टार पब्लिक स्कूल के नरसरी विंग के बच्चों को बताया हाथों को बढिया ढंग से धोने के तरीके

स्टार पब्लिक स्कूल के नरसरी विंग के बच्चों को बताया हाथों को बढिया ढंग से धोने के तरीके
बच्चों को अधिकांश बीमारियां गंदे हाथों के जरिए पहुंचती हैं पेट तक
मोहाली 3 मई । मोहाली के सैक्टर-69 स्थित स्टार पब्लिक स्कूल के बच्चों को पेट की बीमारियों से बचाने के लिए आज स्कूल परिसर में खास करके नरसरी विंग के बच्चों के लिए हाथों को खाना खाने से पहले कैसे धोए/ साफ करें पर एक जागरूकता सैशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को नरसरी विंग की अध्यापिका और स्कूल मैनेजमेंट के खेल-खेल के जरिए बच्चों को हाथों को धोने/ साफ रखने के गुण सिखाए गए। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर केके चौधरी और स्कूल प्रिंसीपल श्रीमति वीना चौधरी ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इनके उपर ही आने वाला भविष्य निर्भर करता है, इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनको अनुशासन में रहना और खास करके खाना खाते समय हाथों की सफाई कैसे करनी है, ताकि कीटाणू उनके पेट में न जाए । उनहोंने बताया कि एक ओर जहां स्कूल के बाथरूम से लेकर हर क्लारूम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है, वहीं बच्चों के सेहत से जुडे ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर करवाए जाते हैं । उन्होंने बताया कि हाथों के धोने और सही सफाई रखने के बारें में जानकार बच्चे काफी खुश नजर आए और स्कूल लंच के ब्रेक के दौरान बच्चों ने बताए हुए तरीकों का इस्तेमाल करके फिर अपना लंच किया है ।
फोटो नंबरः7 और 8
फोटो कैप्शनः स्टार पब्लिक स्कूल की नरसरी विंग की अध्यापिका बच्चों को हाथों की सफाई बारे जानकारी देते हुए व कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल डायरेक्टर केके चौधरी