पंचकूला में बोले मुख्यमंत्री, पार्टी कार्यों के साथ जन सेवा भी जरूरी, पौधारोपण अभियान को मिशन मोड पर चलाएं

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को पंचकूला के कार्यालय पंचकमल में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे लिए सेवा ही संगठन है, इसलिए पार्टी का काम करते-करते लोगों की सेवा में भी हमें अपना समय लगाना है. उन्होंने कहा कि हरियाणा ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को सुनने में देश में नंबर एक पर है और यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की और कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से केंद्र और प्रदेश में चौथी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी.
मन की बात को सुनें और पेड़ लगाएं: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हर बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनना चाहिए. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मन की बात कार्यक्रम से जोड़ें. साथ ही बच्चों, बुजुर्गों, युवाओं के जन्म दिन बूथों पर मनाएं और एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगवाएं, जिससे इससे लोगों की भावनाएं साथ जुड़ेगी.
मिशन मोड पर चलाएं पौधारोपण अभियान: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता पौधारोपण के अभियान को मिशन की तरह चलाएं. अधिक से अधिक पेड़ लगेंगे तो क्लाइमेट चेंज होगा और धीरे-धीरे वातावरण में बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि शुद्ध वातावरण के लिए पेड़ का बड़ा महत्व है.
लोगों के साथ समय बिताते हुए योजनाओं की जानकारी दें: ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ को करोड़ों लोग हर महीने सुनते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी लाखों लोग इस कार्यक्रम से जुड़ने चाहिए. सभी कार्यकर्ता शक्ति केंद्रों पर बैठकें करें और एक अच्छी योजना तैयार करें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम आधा घंटे का होता है. लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं व पार्टी और सरकार की योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दें.
देश को जोड़ने वाला है ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम: भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को देश को जोड़ने वाला कार्यक्रम कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य कर रहे हैं. सरकार और संगठन के अच्छे तालमेल और कार्यकर्ताओं की मेहनत से केंद्र और प्रदेश में चौथी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी. डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि राजनीति में कोई काम छोटा नहीं होता. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 20 हजार 629 बूथ हैं और हर बूथ पर हमें ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को 100 प्रतिशत सुनना है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 11 वर्षों में देश हित में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. हर वर्ग को ध्यान में रखकर मोदी और नायब सरकार जनहित में योजनाएं बना रही है. उन्होंने कहा कि हमें हर बूथ पर भाजपा की नीतियों व सरकार की उपलब्धियों से अधिक से अधिक लोगों को रूबरू कराना है.