Chhaava: ‘छावा’ की धूम मची हुई है’, पीएम मोदी ने की विक्की कौशल की 300 करोड़ी फिल्म की तारीफ

0

अभिनेता विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ का हर तरफ डंका बज रहा है। सिनेमाघरों में इस फिल्म के लिए दर्शक की भीड़ है, तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है। आम जनता ही नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ‘छावा’ फिल्म के कायल हुए हैं। उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान विक्की कौशल की फिल्म की खूब तारीफें कीं।

 

 

प्रधानमंत्री ने छावा की जमकर तारीफ की  
21 फरवरी को नई  दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘छावा’ की सराहना की। साथ ही उन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा में महाराष्ट्र के अहम रोल को लेकर भी तारीफों के पुल बांधे। ANI दव्रा जारी वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं-  “इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज के शौर्य से, इस रूप में परिचय, शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही कराया है।

 

उन्होंने आगे कहा- “महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। बता दें, लक्ष्मण उटेरकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा, प्रख्यात साहित्यकार शिवाजी सावंत के उपन्यास से प्रेरित है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसुबाई भोसले के रोल में हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब के किरदार में खूब तारीफें बटोर रहे हैं।

300 करोड़ पार हुई ‘छावा’
फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी जिसे पहले दिन से ही दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी बेहतरीन छाप छोड़ी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 310.5 करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है। ये विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो रही है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर