Chhaava Advance Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ ने मचाया तांडव, रिलीज से पहले ही करोड़ों में हुई कमाई

0
2025 की एंटीसिपेट फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर फिल्मी गलियारों में बज बना हुआ है। वैलेंटाइन डे के दिन सिनेमाघरों में उतर रही हिस्टोरिकल एपिक ड्रामा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए चाहने वाले बेताब हैं। यह हम नहीं, बल्कि एडवांस बुकिंग का कलेक्शन चीख-चीख कर बता रहा है। मात्र एक दिन के अंदर इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करोड़ों रुपये छाप लिए हैं। 

लक्ष्मण उतेकर की छावा को लेकर उस वक्त से चर्चा है, जब इसकी अनाउंसमेंट हुई थी। फिल्म को लेकर बज तब दोगुना हुआ, जब ट्रेलर रिलीज हुआ। विवाद गहराया, लेकिन छावा की एक-एक क्लिप ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। अब लोगों को इंतजार फिल्म की रिलीज का है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में उतर रही छावा को देखने के लिए पहले ही लोगों ने टिकट्स बुक कर लिए हैं।
9 फरवरी 2025 को मेकर्स ने छावा का एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। जैसे ही थिएटर्स की टिकट खिड़की खुली, वैसे ही धड़ाधड़ टिकटें बिकना शुरू हो गईं। आलम यह है कि अभी तक इस फिल्म ने करोड़ों रुपये का कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, छावा ने एक दिन के अंदर अभी तक 81991 टिकटें (खबर लिखे जाने तक) बेच दी हैं। इतनी टिकट बेचकर छावा के खाते में 2.35 करोड़ रुपये के करीब आ गए हैं।
छावा को टोटल 5565 शोज मिले हैं, जिसमें हिंदी 2D को 5444, हिंदी आईमैक्स 2D को 61, हिंदी 4DX को 51 और हिंदी ICE को 9 शोज मिले हैं। सभी को मिलाकर पूरे भारत में छावा के शोज 5565 हैं और इसी से करोड़ों रुपये की कमाई हो गई है। 4 दिन पहले से ही जिस स्पीड से छावा के एडवांस टिकट्स बिक रहे हैं, इससे माना जा सकता है कि यह एक शानदार ओपनिंग कर सकती है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *