Ghibli Image के ट्रेंड से ChatGPT को हुआ तगड़ा फायदा, पिछले एक हफ्ते में बनाए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड – GHIBLI EFFECT ON CHATGPT

Ghibli-style AI इमेज का ट्रेंड पिछले करीब एक हफ्ते से चल रहा है. इस एनिमेशन स्टाइल की इमेज का क्रेज इतना है कि ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन को खुद ही अपने यूज़र्स से कम जिबली स्टाइल इमेज बनाने की अपील तक करनी पड़ गई क्योंकि उनकी टीम के ऊपर जरूरत से ज्यादा प्रेशर पड़ रहा है.
Ghibli स्टाइल वाली पिक्चर बनाने की होड़ पूरी दुनिया के यूज़र्स में लगी हुई है. हर इंसान अपना बेस्ट जिबली इमेज बनाना चाहता है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहता है. इसकी शुरुआत अमेरिकन एआई कंपनी ओपनएआई ने की और उन्होंने चैटजीपीट में यूज़र्स को जिबली स्टाइल वाली इमेज क्रिएट करने का ऑप्शन दिया. देखते ही देखते जिबली स्टाइल इमेज वायरल होने लगा और फिर एक नया ट्रेंड बन गया. इसे ओपनएआई की टीम पर काफी प्रेशर आ गया और उन्हें अस्थाई रूीप से इस फीचर के उपयोग पर बैन भी लगाना पड़ गया.
ओपनएआई के सीईओ ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से जिबली स्टाइल वाली इमेज क्रिएशन में कमी लाने की अपील की थी, क्योंकि उनकी टीम पर इतना प्रेशर पड़ रहा है कि वो सो भी नहीं पा रहे हैं. हालांकि, आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल जिबली इमेज एक फेमस जापानी एनिमेशन कंपनी स्टूडियो जिबली का असली आर्ट है. स्टूडियो जिबली की स्थापना प्रसिद्ध डायरेक्टर हायाओ मियाजाकी ने की थी. इस फेमस डायरेक्टर को “Spirited Away” और “My Neighbor Totoro” जैसी वर्ल्डवाइड पॉपुलर फिल्मों के लिए जाना जाता है.
एक मार्केट रिसर्च फर्म Similarweb की एक लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, इस साल में पहली बार चैटजीपीटी के एवरेज वीकली एक्टिव यूज़र्स ने 150 मिलियन यानी 15 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा में ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए बताया था कि, उनके प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी के साथ पिछले सिर्फ एक घंटे में एक मिलियन यानी 10 लाख यूज़र्स जुड़े थे, जबकि उससे पहले औसतन एक मिलियन यूज़र्स के जुड़ने में करीब 5 दिनों का वक्त लगता था. 5 दिन के यूज़र्स अगर सिर्फ 1 घंटे में आ रहे हैं तो इसका मतलब साफ है कि उनकी टीम पर जरूरत से ज्यादा प्रेशर पड़ रहा होगा.
सेंसरटावर डेटा के अनुसार अमेरिकन एआई कंपनी चैटजीपीटी ने अपने GPT-4o model में अपडेट किए, जिसके कारण इसमें एडवांस इमेज जनरेशन वाला फीचर आया और उसकी वजह से उनके प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूज़र्स की संख्या, इन-ऐप सब्सक्रिप्शन रेवन्यू और ऐप डाउनलोड्स काफी तेजी बढ़े और कंपनी ने अपना एक ऐतिहासिक दौर देखा.
मार्केट इंटेलीजेंस फर्म की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते की तुलना में ग्लोबल ऐप डाउनलोड्स में 11% और चैटजीपीटी ऐप पर वीकली एक्टिव यूज़र्स की संख्या में 5% की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा इन-ऐप पर्सेज़ (खरीदारी) रेवन्यू में 6% का इजाफा हुआ है. हालांकि, पिछले हफ्ते की चुलना में इस हफ्टे चैटजीपीटी में कई गलतियां देखने को मिली थोड़ी देर के लिए छोटे लेवल का आउटेज का सामना भी करना पड़ा. चैटजीपीटी में हुए छोटे आउटेज का कारण उनके इमेज-जनरेटिंग टूल की लोकप्रियता की वजह से बढ़ा ट्रैफिक था.
अगर आप भी जिबली स्टाइल इमेज बना रहे हैं तो आपको इसके कानूनी नियमों को भी जान लेना चाहिए. जिबली स्टाइल इमेज का ज्यादा यूज़ करना भी संभावित कॉपीराइट उल्लंघन हो सकता है. इसके बारे में नेल & मैकडेविट लॉ फर्म के पार्टनर इवैन ब्राउन ने कहा, “”एआई की मदद से स्टूडियो गिबली की खास स्टाइल की नकल करने वाली इमेजेस का कानूनी मामला अभी तक साफ नहीं हुआ है. कॉपीराइट कानून आमतौर पर सिर्फ खास तरीके से किए गए काम की रक्षा करता है, न कि पूरी कलात्मक शैली की.” इसका मतलब है कि अगर कोई एआई से जिबली स्टाइल वाली इमेज बनाता है, तो यह तय करना मुश्किल है कि यह कॉपीराइट का उल्लंघन है या नहीं. ओपनएआई ने अभी तक इसके बारे में कुछ भी क्लियर नहीं किया है.