‘इमरजेंसी’ पर चरणजीत चन्नी का बयान, SGPC की मंजूरी के बिना नहीं चलनी चाहिए फिल्म
बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसानों के खिलाफ दिए गए बयान और फिर फिल्म इमरजेंसी का पूरे पंजाब में जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच पंजाब के जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कंगना रनौत को लेकर बयान दिया है कि शिरोमणि कमेटी की अनुमति के बिना फिल्म न तो चलेगी और न ही चलने दी जाएगी. जहां उन्होंने कहा कि कंगना को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, वहीं सिमरनजीत सिंह ने भी मान पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी उनके जैसा गुस्सा नहीं करना चाहिए.
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल पुराने पंजाब का हिस्सा हैं और इन सभी में भाईचारा है. हमारा आपसी रिश्ता न कभी टूटा है और न टूटने दिया जायेगा और हमें इसे बनाये रखना है। जो भी ताकत इसे तोड़ने की कोशिश करेगी, उसे कुचलने वाली प्रतिक्रिया मिलेगी। देश की आजादी के बाद से पंजाब का इतिहास रहा है कि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक-दूसरे के साथ प्रेम से रहते आए हैं। आज तक यहां दंगे की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है और उन्हें सिमरनजीत सिंह मान की तरह अपना आपा नहीं खोना चाहिए.
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जहां भी सिख इतिहास दिखाना है, वहां फिल्म दिखाने से पहले शिरोमणि कमेटी से इजाजत लेनी होगी. शिरोमणि कमेटी सिख समुदाय की संयुक्त संस्था है और इसकी अनुमति लेना जरूरी है. अगर वह अपनी फिल्म चलाना चाहते हैं तो पहले यह फिल्म एसजीपीसी को दिखाई जाए और सिख इतिहास के चरित्र को सही ढंग से दिखाया जाए। एसजीपीसी फैसला लेगी और उनके सर्टिफिकेट के बाद ही फिल्म रिलीज होगी. शिरोमणि कमेटी की मंजूरी के बिना फिल्म नहीं चलेगी और न ही चलाने दी जाएगी।