चार धाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोका गया, खराब मौसम के कारण सरकार ने लिया फैसला

उत्तराखंड में भीषण बारिश का प्रकोप जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण कहीं नदियां उफान पर हैं तो कहीं भूस्खलन देखने को मिल रहा है। इस कारण चार धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए कहा, “मौसम को देखते हुए चार धाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। भविष्य में हम मौसम के अनुसार यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। जब यात्रा सुरक्षित होगी, तब इसे जारी रखा जाएगा। यात्रा के दौरान हमारी प्राथमिकता सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा है। हमारे सभी जिला अधिकारी, आपदा प्रबंधन दल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पूरी तरह से तैयार हैं।”
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now