हरियाणा के करनाल में कुर्सी को लेकर कोहराम, वकीलों ने काटा बवाल, जमकर हुई धक्का-मुक्की

हरियाणा के करनाल के जिला बार एसोसिएशन की प्रधानगी को लेकर वकीलों के दो पक्षों में विवाद हो गया. बार अध्यक्ष के कार्यालय में दाखिल होने को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और खूब धक्का-मुक्की हुई. विवाद की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.
जमकर हुई नारेबाज़ी : करनाल बार एसोसिएशन में प्रधान सुरजीत मंदान सहित अन्य पदाधिकारियों के शपथ का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान जैसे ही सुरजीत पक्ष के वकील बार एसोसिएशन के कार्यालय में दाखिल होने के लिए सीढ़ियों पर पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने उन्हें रोक लिया और नारेबाजी शुरू कर दी जिससे माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया.
संदीप चौधरी के चुनाव लड़ने पर लगाई रोक : दअरसल बार एसोसिएशन के चुनावों में संदीप चौधरी और सुरजीत मंदान ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. एक अधिवक्ता की शिकायत पर बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने संदीप चौधरी के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी जिसके बाद सुरजीत मंदान को निर्विरोध निर्वाचित माना गया. हालांकि संदीप चौधरी गुट इस फैसले को मानने से इंकार कर रहा है जिससे दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया है.
पुलिस ने लगाया ताला : मौके पर पहुंचे डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि वकीलों का प्रधान पद को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों गुटों को बाहर निकाल दिया गया है और ताला लगा दिया है. आपको बता दें कि करनाल बार एसोसिएशन का चुनाव होना था जिसमें पूर्व प्रधान के ऊपर आरोप लगाए गए जिसके कारण हाईकोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी. प्रधान नियुक्त करके आज चार लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई गई जिसके बाद वकीलों का एक गुट कार्यालय पर कब्जा करने के लिए ऊपर जाने लगा था तभी दूसरे गुट ने सीडीओ में सैकड़ों वकीलों को रोक लिया और आपस में भिड़ गए जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे जिसके कारण अब कार्यालय को खाली करवा दिया गया और सिविल लाइन थाने में दोनों गुटों से लोगों को बातचीत से मसले को सुलाझने के लिए बुलाया गया है.