पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में बवाल: कोर्ट परिसर में चली तलवारें; बार सचिव से मारपीट… महिला वकील पर गंभीर आरोप
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में जमकर लात घूसे चले। आरोप है कि हाई कोर्ट परिसर में तलवारें भी लहराई गईं और वकीलों पर भी हमला किया गया। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दो वकीलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इनमें एक महिला वकील भी शामिल है।
सबसे गंभीर आरोप यह लगाया गया है कि एडवोकेट ब्लासी कोर्ट परिसर में तलवार लेकर खुलेआम घूम रहे थे और उन्होंने सचिव तथा अन्य वकीलों पर हमला भी किया। बार ने कहा कि दोनों को पुलिस अपने साथ ले गई थी, इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बार एसोसिएशन ने मांग की है कि तुरंत एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगी।
वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त दोनों वकीलों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इधर बार एसोसिएशन ने वीरवार को हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है।
