पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में बवाल: कोर्ट परिसर में चली तलवारें; बार सचिव से मारपीट… महिला वकील पर गंभीर आरोप

0

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में जमकर लात घूसे चले। आरोप है कि हाई कोर्ट परिसर में तलवारें भी लहराई गईं और वकीलों पर भी हमला किया गया। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दो वकीलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इनमें एक महिला वकील भी शामिल है।

बार एसोसिएशन का आरोप है कि कोर्ट प्रांगण में इन दोनों ने बार सदस्यों के साथ मारपीट की और दहशत का माहौल बनाया। बार कार्यकारिणी के अनुसार महिला एडवोकेट रवनीत कौर ने मुख्य न्यायाधीश की अदालत में बार के मौजूदा सचिव पर उनका बैग और लैपटॉप कब्जे में लेने का झूठा आरोप लगाया और अपने मामले को अगले दिन लगाने की मांग की। लगभग 100 वकीलों की आपत्ति के बावजूद उनकी मांग स्वीकार कर ली गई। अदालत से बाहर आने के बाद रवनीत कौर ने हंगामा किया और एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ब्लासी के साथ बार कार्यालय में घुसकर सचिव से बदसलूकी की और अन्य सदस्यों से मारपीट की।

सबसे गंभीर आरोप यह लगाया गया है कि एडवोकेट ब्लासी कोर्ट परिसर में तलवार लेकर खुलेआम घूम रहे थे और उन्होंने सचिव तथा अन्य वकीलों पर हमला भी किया। बार ने कहा कि दोनों को पुलिस अपने साथ ले गई थी, इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बार एसोसिएशन ने मांग की है कि तुरंत एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगी।

वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त दोनों वकीलों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इधर बार एसोसिएशन ने वीरवार को हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *