हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा- यदि कोई बीपीएल धारक एक लीटर सरसों का तेल लेता है तो उसे 30 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं, दो लीटर तेल लेने पर 100 रुपये देने होंगे। उन्होंने कहा, सरसों के तेल के 2018 से नहीं बढ़ाए गए हैं। लगातार बढ़ती कीमतों के बाद यह फैसला लिया गया है। हमने व्यवस्था की है कि यदि कोई एक लीटर तेल लेता है तो उसे सिर्फ 30 रुपये ही देने होंगे। नागर ने कहा- जिन राइस मिलर्स की ओर से सीएमआर डिलीवरी में डिफाल्ट राइस मिलर्स के लिए वन टाइम सेटलमेंट (एक मुश्त निपटान) योजना पर काम किया जा रहा है। जिन राइस मिलर्स की ओर से विभाग की तय अंतिम तिथि तक भारतीय खाद्य निगम को सीएमआर डिलीवरी पूर्ण कर दी गई थी, उन्हें विभाग की ओर से बोनस जारी कर दिया गया है।