चंडीगढ़ एसएसपी ने किए 3 पुलिस वाले सस्पेंड:पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला, पहले अवैध शराब केस में 2 पुलिस वाले लाइन हाजिर
चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया थाना में तैनात 3 पुलिस वाले, जिनमें हेड कांस्टेबल सुरेश, हेड कांस्टेबल मुखराम और प्रदीप कुमार शामिल हैं, को सस्पेंड कर दिया गया है। यह आदेश चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर द्वारा दिए गए हैं। मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस थाने के 2 पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया गया था।
सूत्रों से पता चला है कि हेड कांस्टेबल सुरेश और हेड कांस्टेबल मुखराम का पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था और कुछ दिन पहले दोनों पैसों को लेकर आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान दोनों का झगड़ा हो गया और उसी दौरान प्रदीप भी वहीं पर मौजूद था। सीनियर कांस्टेबल प्रदीप कुमार पर भी आरोप है। वहीं किसी अन्य मुलाजिम ने उनकी वीडियो बना ली और उसे अफसर तक पहुंचा दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
मामले की जांच के आदेश
एसपी कंवरदीप कौर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं कि जिन पैसों के लेन-देन को लेकर इनका आपस में झगड़ा चल रहा था, वह पैसे कहां से आते थे और कौन देता था। सभी को पुलिस पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जा सकता है और इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
पहले अवैध शराब केस में 2 लाइन हाजिर
इंडस्ट्रियल एरिया थाना की चौकी व बीट में तैनात हेड कांस्टेबल अमरजीत और कांस्टेबल निकेश को लाइन हाजिर किया गया था। यह कार्रवाई गांव दरिया में अवैध शराब की 2500 पेटियां मिलने के बाद की गई थी।
एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा गांव दरिया में रेड की गई थी और वहां से 2500 अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई थीं। एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक शराब की बोतलों पर लगे बारकोड जानबूझकर हटा दिए गए थे ताकि उनके स्रोत की पहचान न हो सके। जानबूझकर की गई इस छेड़छाड़ से पता चलता है कि यह एक बड़ा ऑपरेशन था जिसका उद्देश्य नियामक जांच और ट्रेसिंग तंत्र से बचना था।
