चंडीगढ़ में स्नैचरों ने जंगल को बनाया छिपने का ठिकानाः पुलिस ने झुग्गी में आग लगाकर दबोचे, बचने के लिए पाल रखे 20 खतरनाक कुत्ते
चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपी वारदात के बाद हाउसिंग बोर्ड के पीछे बने घने जंगल में बनी झुग्गी में छिप जाते थे। झुग्गी के आसपास करीब 20 खतरनाक कुत्ते छोड़े गए थे, ताकि कोई अंदर न जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफजल उर्फ शालू और मोहम्मद सहदमान उर्फ साधु के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
मनीमाजरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि स्नैचिंग की घटनाओं के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग जाते हैं। जांच के दौरान पुलिस को जंगल के अंदर एक झुग्गी का पता चला, जहां दोनों आरोपी छिपते थे। झुग्गी में एक बाबा रहता था और उसके आसपास बड़ी संख्या में खतरनाक कुत्ते थे, जो किसी को भी पास नहीं आने देते थे।
जब पुलिस टीम झुग्गी के पास पहुंची तो कुत्ते भौंकते हुए पुलिस की ओर दौड़ पड़े। हालात को देखते हुए पुलिस ने नगर निगम चंडीगढ़ की टीम को बुलाया। निगम की स्पेशल डॉग कंट्रोल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कुत्तों को काबू किया।
कुत्तों को काबू में लेने के बाद पुलिस ने झुग्गी में आग लगाकर उसे नष्ट कर दिया, ताकि भविष्य में कोई आरोपी यहां छिपकर वारदात न कर सके। इसके बाद दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
