चंडीगढ़: जीएमसीएच-32 के नए ट्रॉमा सेंटर में गिरी फॉल सीलिंग, एक घायल; छह माह पहले हुआ था उद्घाटन
चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 स्थित नए ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार की सुबह मेन गेट एरिया की फॉल सीलिंग अचानक गिर गई। घटना के समय वहां मरीजों, उनके परिजनों और सुरक्षाकर्मियों की भारी मौजूदगी थी। हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिसका तत्काल इलाज दिया गया।
जहां हादसा हुआ, वह ट्रॉमा सेंटर का मुख्य प्रवेश द्वार है, जहां 24 घंटे आवाजाही रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि सीलिंग गिरने का समय कुछ सेकंड इधर-उधर होता तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
