Chandigarh News: शोरूम के ऊपर क्लिनिक में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख; फायरकर्मियों ने रेस्क्यू कर बचाई कई लोगों की जान

चंडीगढ़। सेक्टर-22 के शोरूम के ऊपर पहली मंजिल पर बनी क्लिनिक में आग लगने से आसपास में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद सेक्टर-17 स्थित दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके, इसके बाद सेक्टर-32 फायर स्टेशन से भी कई गाड़ियों को बुलाई गई। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जिस समय आग लगी ऊपर बिल्डिंग में कई लोग मौजूद थे। फायर फाइटर की टीम ने बहादुरी दिखाते हुए सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया। फायर कर्मी शीशा तोड़कर अंदर गए।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जिस समय आग लगी ऊपर बिल्डिंग में कई लोग मौजूद थे। फायर फाइटर की टीम ने बहादुरी दिखाते हुए सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया। फायर कर्मी शीशा तोड़कर अंदर गए।
बताया जा रहा है कि क्लिनिक में मेडिसिन से जुड़ा सामान था, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग की लपटें बहुत देर तक खिड़की से दिखती रहीं। आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन की वजह से नीचे की बिल्डिंग और आसपास के शोरूम से भी लोगों को बाहर रखा गया। रस्सी लगा कर लोगों को पास आने से रोका गया।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now