Chandigarh News : चिट्टे की लत को पूरा करने के लिए 28 साल के पति ने पत्नी की स्कूटी रख दी गिरवी
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में नशे के मामले बढ़ने लगे हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला तस्कर से चिट्टा खरीदा था. फिलहाल, पुलिस ने महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के मौलीजागरां में रहने वाले एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने नशे की लत को पूरा करने के लिए पत्नी का स्कूटर ही गिरवी रख दिया था. पुलिस ने उसके रिमांड के दौरान जानकारी जुटाई कि उसने मौलीजागरां की ही रहने वाली मीना उर्फ मीनू नामक महिला से चिट्टा खरीदा था सोमवार शाम को पुलिस ने सर्च वारंट हासिल कर महिला के घर पर सर्च की और जुपिटर स्कूटर बरामद किया. साथ ही महिला के पास से साढ़े पांच ग्राम हेरोइन बरामद की है. आरोपी महिला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे देर शाम गिरफ्तार किया गया या और आज अदालत में पेश किया जाएगा.
थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि बीते 7 अक्तूबर को मौली कांप्लेक्स के 28 वर्षीय युवक करण सिंह उर्फ कर्मा को 7.97 ग्राम हेरोइन समेत दबोचा गया था. रिमांड में उसने बताया था कि उसने नशा लेने के लिए पत्नी का स्कूटर गिरवी रख दिया था. जांच में सामने आया है कि करण पहले भी आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है और ट्राइसिटी में वारदातें कर चुका है.