चंडीगढ़: सेक्टर-32 में सेवक फार्मेसी पर फायरिंग, रंगदारी का एंगल पता लगा रही पुलिस; इलाके में अफरा-तफरी
सेक्टर-32 ईमें छोटे चौक के सामने कोने पर स्थित सेवक फार्मेसी पर शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने काउंटर पर बैठे व्यक्ति की ओर निशाना साधते हुए दो से तीन राउंड फायर किए, जो सीधे काउंटर पर जा लगे। सूत्रों ने बताया कि एक गोली चैंबर में ही फंस गई थी।
फायरिंग के दौरान काउंटर पर बैठे ऑनर के बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। मौके से एक खोल बरामद किया गया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वीरवार रात करीब साढ़े 9 बजे दुकान के मालिक जगदीश का बेटा तनिश दुकान पर मौजूद था और काउंटर पर ही बैठा हुआ था। अचानक हुई फायरिंग से वह घबरा गया, लेकिन सुरक्षित बच गया। सूचना मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम, एसपी सिटी और थाना सेक्टर-34 के एसएचओ सतविंदर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
पुलिस के अनुसार, दो युवक एक्टिवा स्कूटर पर आए थे। दोनों के चेहरे ढके हुए थे। इनमें से एक युवक स्कूटर से उतरकर सीधे काउंटर की ओर गया और फायरिंग कर दी, जबकि दूसरा बाहर खड़ा रहा। सूत्रों का कहना है कि दूसरे युवक के पास भी पिस्टल थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए।
पुलिस इस मामले में रंगदारी के एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किए जाने की उम्मीद है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
