चंडीगढ़ः हरियाणा लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल में लगी आग, कई जरूरी फाइलें जलीं, दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

चंडीगढ़ के हरियाणा लघु सचिवालय में रविवार को अचानक आग लग गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना शाम 4 बजे के करीब की बताई जा रही है। इस आग से कई जरूरी फाइलें जलकर राख हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में हरियाणा लघु सचिवालय है। यहां दमकल विभाग की टीम को करीब 4 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली थी कि सचिवालय की तीसरी मंजिल से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आज रविवार की छुट्टी होने की वजह से दफ्तर में कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में लेबर कमिश्नर, उद्योग विभाग, चुनाव आयोग जैसे प्रमुख ऑफिस हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के भी कई दफ्तर इसी बिल्डिंग में चलते हैं।
अग्नीशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले मौके पर एक गाड़ी भेजी गई थी। इसके बाद चार और गाड़ियों को यहां से रवाना किया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।