चंडीगढ़: नारों, पोस्टरों और सोशल मीडिया से पीयू में गर्माया चुनावी माहौल, रात में बनाई जा रही रणनीति

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है। कैंपस के गलियारों से लेकर हास्टल और स्टूडेंट सेंटर तक चुनावी चर्चा के पारा तेजी से बढ़ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी प्रमुख छात्र संगठन अपनी रणनीति तय करने में जुट गए हैं। उम्मीदवारों के नाम को लेकर बैठकों का दौर जारी है। नारे, पोस्टर और सोशल मीडिया से चुनावी माहौल गरमा गया है।
सभी छात्र संगठन अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए अंदरूनी बैठकों में मंथन कर रहा है। हास्टल, विभागीय कैंटीन और लाइब्रेरी के बाहर बैठकर छात्रों से उनकी समस्याएं सुनी जा रही हैं। फीस में बढ़ोतरी रोकना, हास्टल की सुविधाएं, प्लेसमेंट सेल को मजबूत करना, ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना। यह सभी मुद्दे पार्टियों के चुनावी एजेंडे में शामिल हैं।