चंडीगढ़ सेक्टर 41 में वेरका बूथ के पास सड़क किनारे संदिग्ध हालत में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शव को सेक्टर 16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।
सेक्टर 39 थाना प्रभारी रामदयाल ने बताया कि सेक्टर 41 बुटरेला निवासी वीर सिंह कैटरिंग का काम करता था। उसका एक बेटा और बेटी है। वह पिछले दो से तीन दिन से लापता था। परिजन उसे लगातार ढूंढ रहे थे। मंगलवार सुबह उसका भाई ढूंढता हुआ सेक्टर 40/41 लाइट प्वाइंट के पास सेक्टर 41 में वेरका बूथ के पास पहुंचा तो वीर सिंह सड़क किनारे बेसुध हालत में पड़ा मिला। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर 39 थाना प्रभारी रामदयाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। रामदयाल ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। मौके से पुलिस को शराब का पव्वा और पानी की बोतल मिली है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वीर सिंह शराब पीने का आदी था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।