चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 18 घंटे तक उड़ानें, 12 शहरों और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चंडीगढ़ से अब यात्रियों के लिए खुशखबरी है। शुक्रवार से एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाओं का समय और दायरा दोनों बढ़ा दिए गए हैं। अब यहां से देश के 12 प्रमुख शहरों और दुबई के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी। साथ ही, एयरपोर्ट अब 18 घंटे तक संचालित रहेगा। इससे पहले यहां से केवल 7 घंटे ही विमानों का संचालन होता था।
यात्रियों को मिलेगा बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा
नए शेड्यूल के तहत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब हैदराबाद, गोवा, दिल्ली, बंगलूरू, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई, आबू धाबी, धर्मशाला, श्रीनगर, पुणे और दुबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो गई हैं। इससे यात्रियों को अब लंबे इंतजार या ट्रांजिट की परेशानी से राहत मिलेगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अधिकारियों के अनुसार, रनवे की मरम्मत का कार्य फेजवाइज किया गया ताकि उड़ानों पर असर न पड़े। एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि रिपेयर वर्क का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है, जिसके चलते अब एयरपोर्ट को 18 घंटे संचालन के लिए खोला गया है।
पहले फेज में 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक केवल 7 घंटे विमानों का संचालन हुआ था। अब दूसरे फेज में 7 नवंबर से 18 नवंबर तक यह अवधि 18 घंटे तक बढ़ाई गई है।
रनवे और टेक्निकल अपग्रेडेशन जारी
सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट के रनवे-11 और रनवे-29 पर पॉलीमर मोडिफाइड इमल्शन का काम चल रहा है। साथ ही, रनवे-11 पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) Cat-2 को अपग्रेड करने की योजना भी बनाई गई है, जिससे खराब मौसम में भी विमान सुरक्षित लैंडिंग कर सकें।
नई फ्लाइट बुकिंग शुरू
सभी एयरलाइन कंपनियों को नई समय-सारणी के अनुसार संचालन के आदेश जारी कर दिए गए हैं और फ्लाइट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और नई उड़ानें भी शुरू की जा सकती हैं।
