Champions Trophy 2025: ‘लट्ठ गाड़ दिया’, CM नायब सैनी ने दी बधाई, बोले- जीत के रंग में रंगा पूरा भारत

पंचकूला। Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को धूल चटा दी। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही देश में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। टीम इंडिया को हर तरफ से जीत की बधाइयां मिल रही हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि टीम इंडिया ने लट्ठ गाड़ दिया। टीम इंडिया के चैंपियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हराकर “चैंपियंस ट्रॉफी” को जीत लिया है।
आज पूरा भारत जीत के इस रंग में रंग गया है, सभी को बधाई एवं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। इस गौरवान्वित विजय ने सम्पूर्ण राष्ट्र को उमंग, तरंग व रंग से सराबोर कर दिया है।
हिसार में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही जीत हासिल की, शहर के कई हिस्सों में आतिशबाजी शुरू हो गई। लोगों ने इस जीत का जश्न सड़कों पर उतर कर मनाया। मैच के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में मैच लाइव स्क्रीनिंग की गई थी।
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच को लेकर रविवार दोपहर ढाई बजे मैच शुरू होते ही लोग सनसिटी मॉल में मैच देखने के लिए पहुंच गए। इसके अलावा बाजारों में दुकानों पर तो कॉलोनियों में एक मकानों के अंदर ही एलईडी लगाकर मैच देखते रहे।
लोगों की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर टिकी हुई थी। दर्शकों की चिंता उस वक्त थोड़ी बढ़ गई थी, जब विराट कोहली एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में विरोधी टीम के 251 रनों पर रुकने पर लोगों ने भारतीय गेंदबाजों के लिए सीटियां भी बजाईं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now