CBSE Practical Exam Date: सीबीएसई ने प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर जारी किया नोटिस, जानें किस दिन से होगी परीक्षा शुरू
भारत के लाखों बच्चे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में जो छात्र सीबीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए अहम खबर सामने आई है। सीबीएसई ने सेक्शन 2024-25 के लिए संचालित होने वाले प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होगी। वहीं, भारत और विदेशों के अन्य सभी संबद्ध स्कूलों में ये परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी।
परीक्षा के अंक कब होंगे अपलोड ?
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के तहत प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक उसी दिन से अपलोड करना शुरू करें, जिस दिन परीक्षाएं शुरू होती हैं। सभी अंकों को परीक्षा की अंतिम तिथि से पहले अपलोड करना अनिवार्य है।
कब से होंगी फाइनल परीक्षाएं शुरू ?
सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो सकती है। हालांकि अभी सिर्फ डिटेल डेटशीट का इंतजार है, जिसे बोर्ड जल्द ही जारी करने वाला है। सीबीएसई का यह निर्देश सभी संबद्ध स्कूलों के लिए सुनिश्चित करता है कि परीक्षा संचालन और मूल्यांकन प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी हो।