फर्जी डिग्री प्रकरण की जांच करने अयोध्या पहुंची CBI की टीम, शिक्षा विभाग में हलचल

अयोध्या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को रीडगंज क्षेत्र के निवासी एक प्राइमरी शिक्षक के घर पर छापा मार फर्जी डिग्री प्रकरण की जांच की है। बताया जा रहा कि टीम दिल्ली के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यहां जांच करने पहुंची है। मामला बीफार्मा की फर्जी डिग्री देने से जुड़ा है।
दिल्ली की एक संस्था फर्जी तरीके से एडमिशन करा कर फर्जी डिग्री दे रही थी। इसकी शिकायत सीबीआइ की एंटी करप्शन सेल दिल्ली में हुई थी। इसके बाद संस्था के चेयरपर्सन पर मुकदमा दर्ज करके टीम ने जांच शुरू की। जांच जैसे ही आगे बढ़ी तो अयोध्या निवासी एक शिक्षक की भी संलिप्तता पाई गई। उस शिक्षक से पूछताछ करने के लिए टीम ने उसके आवास पर छापा मारा है।
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई टीम सुबह सात बजे ही पहुंच गई थी और देरशाम तक जांच करती रही। हालांकि, इस प्रकरण में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बता पाने से असमर्थतता जता रहे हैं। उधर, सीबीआई टीम की छापेमारी की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में भी हलचल मच गई।