पंजाब के डीआईजी के घर 9 घंटे चली सीबीआई की रेड: चंडीगढ़ कोठी में AC से लेकर गमले-बल्ब गिने, वीडियोग्राफी करवाई
चंडीगढ़: रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ अब सीबीआई का शिकंजा और कसता जा रहा है। एजेंसी जल्द ही उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। इतना ही नहीं, अब उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस बात का अंदाजा सीबीआई की हालिया कार्रवाई से लगाया जा सकता है। गुरुवार को जांच एजेंसी की टीम चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित भुल्लर की कोठी पर पहुंची और वहां करीब नौ घंटे तक छानबीन की। इस दौरान सीबीआई अधिकारियों ने घर के हर कोने की बारीकी से जांच की और हर चीज़ की वीडियोग्राफी करवाई। एजेंसी ने कोठी में मौजूद हर वस्तु की सूची तैयार की, जिसमें एसी से लेकर गमले और बिजली के बल्ब तक का जिक्र शामिल है। सभी सामान की कीमत का आकलन भी किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि भुल्लर की संपत्ति उनकी घोषित आय से कितनी अधिक है।
जांच के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने भुल्लर के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की। करीब दो घंटे तक सवाल-जवाब का सिलसिला चला। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई और पूछे गए सवालों को लैपटॉप में टाइप किया गया। परिवार के सदस्यों के बयानों को रिकॉर्ड कर उनसे हस्ताक्षर भी कराए गए। इसके बाद शुक्रवार दोपहर सीबीआई की एक और टीम लुधियाना जिले के मंड शेरिया गांव में स्थित भुल्लर के फार्महाउस पर पहुंची और वहां भी तलाशी अभियान चलाया। माना जा रहा है कि एजेंसी यह जांच करने में जुटी है कि भुल्लर की संपत्ति उनके ज्ञात स्रोतों से अर्जित आय के अनुरूप है या नहीं। इन लगातार हो रही छापेमारियों से यह स्पष्ट हो गया है कि सीबीआई भुल्लर के खिलाफ सभी साक्ष्य इकट्ठा कर उनकी अवैध संपत्ति का पूरा ब्योरा तैयार करने में लगी हुई है, ताकि उनके खिलाफ ठोस केस दायर किया जा सके।
