व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामलाः 2 करोड़ मांगने पर गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार, फायरिंग की दी थी धमकी
गुरुग्राम: होटल मालिक से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में मानेसर क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को गिरफ्तार किया। गैंगस्टर की पत्नी पर अवैध वसूली करने, हत्या करने, धोखाधड़ी करने के संबंध में तीन केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। वह इससे पहले भोंडसी जेल गुरुग्राम तथा होशियारपुर पंजाब जेल में भी रह चुकी है। पुलिस ने आरोपित महिला को अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
फोन पर मांगी थी 2 करोड़ की रंगदारी
बिलासपुर थाने में 15 सितम्बर को एक युवक ने दी शिकायत में बताया कि उसके होटल के नंबर पर 10 सितम्बर को एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कौशल चौधरी तथा अमित डागर गिरोह का सदस्य बताया। साथ ही दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। रुपए न देने पर होटल पर फायरिंग करने की धमकी दी। मामले में मानेसर क्राइम ब्रांच प्रभारी एसआई ललित कुमार की टीम ने कार्यवाही करते हुए वारदात को अंजाम देने में संलिप्त 20 हजार रुपए की ईनामी महिला आरोपी मनीषा को देवीलाल कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के कब्जे से 2 मोबाईल फोन बरामद किए।
भोंडसी व होशियारपुर जेल में रह चुकी है आरोपित
नाहरपुर रूपा निवासी गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा भोंडसी जेल गुरुग्राम तथा होशियारपुर पंजाब जेल में भी रह चुकी है। उस पर अवैध वसूली करने, हत्या करने, धोखाधड़ी करने के संबंध में तीन केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। पुलिस के समक्ष पूछताछ में मनीषा ने होटल हाइवे किंग नीमराना राजस्थान पर रंगदारी के लिए फायरिंग करवाने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया। वहीं मानेसर घाटी में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए चार आरोपियों तथा सेक्टर-29 गुरुग्राम के क्षेत्र से पकड़े गए एक व्यक्ति को अवैध हथियार उपलब्ध कराने का भी खुलासा किया।