हरियाणा के पंचकूला में रेस्टोरेंट में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बर्थडे पार्टी में एक लड़की और दो लड़के की हत्या

हरियाणा के पंचकूला के एक रेस्टोरेंट में देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. फायरिंग में एक युवती और दो युवकों को गोली लगी, जिनकी मौत हो गई. मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर ‘सल्तनत रेस्टोरेंट’ में रात लगभग 3 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें एक युवती और दो युवकों की हत्या कर दी गई. मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे. सूचना के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है. मृतकों की आयु 20 से 25 वर्ष है. एक इटियोस कार में तीन युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर और हत्या करके फरार हो गए. पुलिस कंट्रोल रूम पर लगभग साढ़े 3 बजे घटना की सूचना मिली. पुलिस ने तीनों शवों को मार्चरी में रखवा दिया है.