गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, विभाग के एक्शन से प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट टीम की तरफ से बुधवार को रायसीना और अलीपुर इलाके में अवैध रूप से कट रही पांच कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में यह कारवाई की गई।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन्फोर्समेंट टीम का तोड़फोड़ दस्ता पहले रायसीना गांव में पहुंचा। यहां पर लगभग 60 एकड़ में फार्महाउस की दो अवैध कॉलोनियां काटी जा रही थीं। इसमें टीम ने कारवाई करते हुए 57 चारदीवारी और चार निर्माणाधीन स्ट्रक्चर्स पर पीला पंजा चला दिया।
इसके बाद टीम ने यहां अलीपुर का रुख किया जहां करीब नौ एकड़ में तीन अवैध कॉलोनियों को काटने का काम किया जा रहा था, इसमें विभागीय टीम ने पावेल पंजा चलाते हुए दो निर्माणाधीन स्ट्रक्चर, 15 प्लॉटो की डीपीसी, चार प्लॉटों की चारदीवारी को जमींदोज कर दिया।
इसके बाद तीनों कॉलोनियों के रोड नेटवर्क को भी खोद दिया ताकि कॉलोनी में आवाजाही को रोका जा सके। इस कारवाई के दौरान डीटीपीई अमित मधोलिया के अलावा जूनियर इंजीनियर सचिन, जूनियर इंजीनियर बबीता, शुभम, पारस वोहरा मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई के लिए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट अनीश ग्रोवर उपस्थित रहे।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now