रेरा, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट की गाइडलाइन धज्जियां उड़ा रहे है बिल्डर

ऑटो पार्ट्स दुकान में सट्टे का कारोबार, संचालक गिरफ्तार जन प्रतिनिधियों और लोगों ने रास्ता खोले जाने का जमकर विरोध किया। मीडिया में विरोध सामने आने के बाद क्कङ्खष्ठ विभाग कुंभकर्णी नींद से जागा और वहां पे कांक्रीट की बाउंड्रीवाल बनाकर रास्ते को बंद कर दिया, लेकिन ये सिर्फ दिखावे के लिए की कार्रवाई लगती है। अवैध तरीक़े से साइड में रोड बनाकर रामा ग्रीन्स को रास्ता देने की गुपचुप तैयारी की जा रही है। बाउंड्रीवाल बनाने के बाद भी कालोनी के भव्य गेट का निर्माण जिस गति से जारी है उससे बिल्डर और प्रशासन की सांठगांठ साफ नजर आता है आने वाले दिनों में गेट का उद्घाटन किसी भी बड़े पदाधिकारी द्वारा किया जा सकता है। वास्तविकता यह है कि रामा ग्रीन्स ने ले आउट पास कराते समय कॉलोनी रोड की तरफ़ से रास्ता अनुमोदित कराया है और दूसरा रास्ता अमलीडीह की ओर से आता है, लेकिन रायपुर के कई बड़े बिल्डरों द्वारा फ़ायदा उठाते हुए क़ानून कायदों को ताक में रखकर एक्सप्रेस-वे की ओर बड़ा विशाल गेट खोलने की योजना है। चर्चा यह भी है कि ये बड़ा बिल्डर व राजनीतिक पहुंच होने के कारण सारे बड़े और पहुँच वाले अधिकारी रामा ग्रीन्स में मकान-बंगला लेने के लिए आतुर रहते हैं और वही अधिकारी रामा ग्रीन्स बिल्डर के अनैतिक और अवैध कार्यों को अनदेखा करते हैं और किसी प्रकार की लेआउट में नाप जोख नहीं होनेऔर शासकीय भूमि दबाने की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करते। बड़े बिल्डरों के ख़िलाफ़ ऐसी शिकायतों की जिला न्यायालय, कलेक्टर और तहसील आफिस में अंबार लगा हुआ है। चर्चा यह भी है कि बड़े बिल्डरों से लगना छोटे मोटे नेताओं का काम नहीं है और किसी भी मीडियाकर्मी को फ़ोटो भी नहीं खींचने दिया जाता। जनता से रिश्ता ने जब रामा ग्रीन्स में हो रहे इस निर्माण की वीडियो बनाने की कोशिश की तब गार्ड ने फ़ोटो खींचने और वीडियो बनाने से रोक दिया और धमकी भी दी।