यूपी उपचुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की अपनी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीएसपी ने आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, इसके मद्देनजर पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीएसपी ने 8 विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। जिसमें गाजियाबाद विधानसभा से परमान्नद गर्ग को टिकट दिया है। बसपा ने अभी खैर विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।
जानकारी दे दें कि प्रदेश में कानपुर की सीसीमऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है।
इससे पहले भाजपा ने यूपी उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। भारतीय जनता पार्टी ने अभी 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है।